मंत्री श्री बच्चन की अध्यक्षता में हुई गृह-जेल परामर्शदात्री समिति की बैठक
गृह एवं जेल मंत्री श्री बाला बच्चन की अध्यक्षता में आज विधानसभा समिति कक्ष में विभागीय परामर्शदात्री समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में विधायक श्री गिर्राज डण्डोतिया, श्रीमती रामबाई गोविंद सिंह, श्री राजेश कुमार प्रजापति, श्री विजयराघवेन्द्र सिंह और श्री शिवदयाल बागरी ने भाग लिया। इस मौके पर प्रमुख सचिव श्री एस.एन. मिश्रा, पुलिस महानिदेशक श्री वी.के. सिंह, सचिव जेल श्री राजीव चन्द्र दुबे, उप सचिव गृह श्री आर.आर. भोंसले और उप महानिरीक्षक, जेल श्री संजय पाण्डे उपस्थित थे।
परामर्शदात्री समिति की इस पहली बैठक में विभागों की कार्य-प्रणाली से अवगत करवाया गया। साथ ही, सालभर की उपलब्धियों की जानकारी दी गई। मंत्री श्री बच्चन ने विधायकों के सुझावों पर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये।