भोपाल / 87 साल के बुजुर्ग पिता के साथ मारपीट कर उन्हें प्रताड़ित करने वाले बेटा-बहू के खिलाफ मामला दर्ज

87 साल के बुजुर्ग पिता के साथ मारपीट कर उन्हें प्रताड़ित करने वाले बेटा-बहू के खिलाफ पिपलानी पुलिस ने भरण पोषण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। बेटा-बहू ने बुजुर्ग पिता को घर से निकाल दिया। पिता खुद का मकान होने के बाद किराए का मकान लेकर और टिफिन का खाना खाने को मजबूर हैं।


पिपलानी पुलिस के मुताबिक सी सेक्टर, इंद्रपुरी निवासी 87 वर्षीय रवींद्र पाल सिंह भेल के रिटायर कर्मचारी हैं। उनकी पत्नी रामवती का 1997 में निधन हो चुका है। दो बेटे प्रवीण सिंह, संजय सिंह और एक बेटी अंजना है। रवींद्र पाल ने पुलिस को बताया कि छोटा बेटा संजय संन्यासी हो गया है, जबकि बड़ा बेटा प्रवीण और बहू अल्का मेरे साथ रहते थे। करीब दो महीने से बहू अल्का और बेटा प्रवीण आए दिन परेशान कर प्रताड़ित कर रहे हैं। वृद्धावस्था के कारण एक आंख से दिखाई नहीं देता है। चलने फिरने में भी असमर्थ हूं। बेटे-बहू द्वारा उनके साथ गाली गलौज और मारपीट की जाती है।


खुद का घर होते हुए किराए के मकान में रहना पड़ रहा है
बहू अल्का खाने-पीने को भी नहीं देती है। बेटा प्रवीण भी पत्नी का साथ देता है। दोनों ने रवींद्र पाल के मकान पर कब्जा कर उन्हें घर से निकाल दिया। वर्तमान में रवींद्र अशोका गार्डन में किराए के मकान में रह रहे हैं। वे टिफिन मंगाकर अपना भरण पोषण कर रहे हैं। परेशान होकर उन्होंने पिपलानी थाने में शिकायत की है कि बेटे प्रवीण सिंह और बहू अल्का के खिलाफ कार्रवाई कर उन्हें मकान वापस दिलाया जाए।